सीतामढ़ी: सामाजिक कार्यकर्ता मो. कमर अख्तर को गांधी इंटरनेशनल अवॉर्ड से किया गया सम्मानित - सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कमर अख्तर
जिले के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कमर अख्तर को उनके सामाजिक कार्य में किए गए योगदान को लेकर सम्मानित किया गया. उन्हें दिल्ली के एक समारोह में महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
सीतामढ़ी: जिले के सामाजिक कार्यकर्ता को महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दिल्ली के एक समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कमर अख्तर को उनके सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.
महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित
समाजिक कार्यकर्ता मो. कमर अख्तर को महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड से हिमालय ड्रग्स के अध्यक्ष डॉ फारूक, मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया अभिनेत्री रशमी सचदेवा और संस्था के अध्यक्ष के हाथों अवार्ड दिया गया. देश के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए समर्पित व्यक्तियों, जिनका समाज के विकास और उत्थान के लिए उत्कृष्ट योगदान रहा हो, ऐसे व्यक्ति को यह अवार्ड हर वर्ष दिया जाता है.
कई लोगों को किया गया सम्मानित
मो. कमर अख्तर सहित टाइम मैगजीन के आइकन कैटेगरी में 100 प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल है. इसके साथ ही बिलकिस बानो (दबंग दादी), हिमालय ड्रग्स के अध्यक्ष डॉ फारूक, मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया रशमी सचदेवा, अभिनेत्री मान्या पाठक, अभिनेत्री सोना शर्मा सहित देश के विभिन्न राज्यों से महेश कुमार ठक्कर, डॉ हीना एन इकबाल, याहीया खान, भूपेंद्र टी शुक्ला, लेनिन रघुंवशी, रौशन संथालिया, एवं एस व्यास को महात्मा गांधी इंटरनेशनल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
हर वर्ष गांधी जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो. रेयाज ने कहा कि हर वर्ष गांधी जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया जाता है. समाज को सत्य और अंहिसा के पथ पर चलने वालों की जरूरत है. समाज को गांधी के आदर्श पर चलने वाले शख्सियतों की आवश्यकता है. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है.
पहले स्वंम को अंहिसा की मार्ग पर चलने की जरूरत
हिमालयन ड्रग्स के अध्यक्ष डॉ फारूक ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी के बुरा न देखे, बुरा न सुने, बुरा न सोचें को अपनी जिंदगी में अपनाना होगा. समाजिक कार्यकर्ता मो. कमर अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि आज गांधी के सामाजिक सदभावना, सत्य और अंहिसा की मार्ग पर पहले स्वयं चलने की जरूरत है, फिर दूसरे को प्रेरित करने की. वहीं समारोह का सफल मंच संचालन सैय्यद शिबली ने किया.