सीतामढ़ी:समाहरणालय के सभागार में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक हुई. ये बैठक बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सरकार के जल जीवन हरियाली योजना की तारीफ की गई.
"बिहार सरकार ने गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कई सराहनीय कार्य किए हैं. सरकार की ओर से गांधी के सपनों को साकार करते हुए शराबबंदी कानून लागू किया गया, जो कि एक सराहनीय कदम था. शराबबंदी के बाद से बिहार लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है. सूबे की सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई काम किए हैं जो सराहनीय है."- मनोहर मानव, सामाजिक कार्यकर्ता