बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्कर और अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा - सीतामढ़ी में तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार शराब तस्करों और अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो शराब तस्कर और एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

smugglers in sitamarhi
smugglers in sitamarhi

By

Published : May 24, 2021, 10:49 PM IST

सीतामढ़ी: जिला पुलिस ने हथियार और चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी कोगिरफ्तार किया है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर एसपी हरि किशोर राय ने जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया है. पुलिस की सक्रियता के कारण लगातार शराब माफिया सहित कई अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है.

यह भी पढ़ें-पलामू पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को सौंपा, जानिए क्यों

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
डुमरा थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम हथियार के साथ एक अपराधी को थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस को देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगा. वहीं डुमरा थाना पुलिस ने अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ लिया. अपराधी के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक हथियार बरामद किया है. अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी शिव चंद्र प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
सोमवार को सोनवर्षा पुलिस ने नेपाल से भारत में शराब ला रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी हरीकिशोर ने मामले की पुष्टि की है. साथ ही पुलिस का कहना है कि अब शराब माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

'सोनबरसा थाना पुलिस जब वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान थाना क्षेत्र के लालबंदी निवासी दीपू यादव के बाइक पर 240 नेपाली सौफी शराब बरामद हुआ. उसे गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं बाजपट्टी थाना पुलिस ने भी 6 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.-'- हरि किशोर राय, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details