बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो भारत नेपाल सीमा पर गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - सोनबरसा एसएसबी लालबंदी 51 बटालियन

एसएसबी की जानकारी के अनुसार पिलर संख्या 319 राजबाड़ा गांव के पास नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे बिना नंबर प्लेट के बाइक से पांच किलो गांजा के साथ दो तस्कर को पकडा. वहीं, बाइक और गांजे को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया है.

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2020, 10:25 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. तो वहीं, अपराधी और तस्कर वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसे में पुलिस ने 2 तस्करों को गुप्त सूचना के आधार पर इंडो भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया.

इंडो भारत नेपाल सीमा से एक गिरफ्तार
सोनबरसा एसएसबी लालबंदी 51 बटालियन के जवानों ने गुप्त सुचना के आधार पर राजबाड़ा गांव के पास से गुरूवार की देर रात भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. एसएसबी की जानकारी के अनुसार पिलर संख्या 319 राजबाड़ा गांव के पास नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे बिना नंबर प्लेट के बाइक से पांच किलो गांजा के साथ दो तस्कर को पकडा. वहीं, बाइक और गांजे को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया है.

सीतामढ़ी और शिवहर के हैं तस्कर
तस्करों की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के गार्ड वेदौल गांव निवासी फिरोज खान और शिवहर थाना क्षेत्र के गढवा बसतपुर निवासी दिलीप राय के रूप में की गई. कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई दल मे सब इंस्पेक्टर बिरसा कश्यप, मुख्य आरक्षी दुखु राम साह, बलदेव चन्द्र गोराई, आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह और वरूण कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details