बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल सीमा पर 40 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - कोरोना महामारी के दौरान तस्कर सक्रिय

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एससएबी के जवानों ने 40 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, 3 तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. बरामद गांजा की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

smuggler arrested with 40 kg of ganja on Indo-Nepal border
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2020, 8:31 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:37 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना महामारी को लेकर भारत और नेपाल दोनों देश में लॉकडाउन है. वहीं, अपराधी और तस्कर लॉकडाउन के दौरान भी अपराध करते हैं. बुधवार को इंडो-नेपाल सीमा के पास एसएसबी-51 बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदरवा गांव में एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

40 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर रोहित यादव ने बताया कि एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर कम्पनी कमांडर और सब इंस्पेक्टर नवनीत प्रभाकर, सहायक उप निरीक्षक बिरछा कछप, मुख्य आरक्षी दुखु राम साहु, आरक्षी राधा कृष्ण, धर्मेन्द्र यादव और संतोष कुमार ने पिलर संख्या 320 इंदरवा गांव के पास पहले से नाका लगा रखा था. जैसे ही 4 की संख्या में तस्कर गांजा लेकर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था कि पहले से तैनात जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एसएसबी के जवानों के चंगुल से 3 गांजा तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. वहीं, पकड़े गए तस्कर की पहचान इंदरवा गांव वार्ड नंबर-1 निवासी सुरेश राम के रूप में की गई है.

पेश है रिपोर्ट

तस्कर के पास से 40 किलो गांजा बरामद
गांजा तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव ने बताया कि इसके पास से बरामद गांजा का वजन 40 किलोग्राम है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपये आंकी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तस्कर ने पुछताछ के दौरान बताया कि नेपाल के सर्लाही जिला नौकईलवा गांव से वो गांजा ला रहा था. उसके साथ गांव के ही बच्चा राय के बेटे प्रकाश राय, गरीब राय के बेटे संजीव राय, इंदल महतो के बेटे राहुल कुमार शामिल थे. जो फरार हो गया. वहीं, गंजा मंगवाने बाला गांव के ही किशोरी राय हैं. इसके अलावे सुरेश राम ने बताया है कि नेपाल से गंजा लाने के लिए उसे में 5 सौ रुपये मजदूरी मिलता है.

Last Updated : May 29, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details