बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायी भुखमरी के कगार पर - लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायी चले गए भुखमरी के कगार पर

डीएम ने कहा कि जिले के सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी में आपस में सहयोग करना होगा. साथ ही लोग अपने अपने घरों में रहे और आवश्यक सामान लेने घर से बाहर निकले, तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. वहीं, उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य सामग्री की कमी नहीं है. जिले के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2020, 1:11 PM IST

सीतामढ़ी : कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बाद से छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. उनके घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्राहक चाय की दुकान पर रहते थे. वह दुकान सुनसान और विरान पड़ा है. हालांकि दुकानदार का घर पास होने से दुकानदार आनंद रोज चाय की दुकान को देखने आता है.

अनाज वितरण करने का दिया निर्देश
चाय दुकानदार आनंद ने बताया कि लॉकडाउन से पहले उसका परिवार ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी का पहाड़ जैसे ही देश पर टूटा सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया. जिसके बाद से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. अब बस सरकार से ही मदद की आस है. डीएम ने पीडीएस के दुकानदारों को अनाज वितरण करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

खाद्य सामग्री की नहीं है कमी
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों को पाॅश मशीन से टैग करा कर शीघ्र मंथली मिलने वाले अनाजों का वितरण करें. डीएम ने कहा कि जिले के सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी में आपस में सहयोग करना होगा. साथ ही लोग अपने-अपने घरों में रहें और आवश्यक सामान लेने घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. वहीं, उन्होंने कहा कि जिले में खाद्य सामग्री की कमी नहीं है. जिले के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details