सीतामढ़ीःबीते 22 नवंबर को डुमरा थाना क्षेत्र के बछाड़पुर गांव में भाजपा नेता के घर डकैती मामले (Robbery at BJP leader house in Sitamarhi) में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार (Six Arrested In Bjp Leader House Robbery) कर लिया है. इनके पास से लूटे गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- जमुई में चलती कार में महिला से हैवानियत, 3 लोगों ने दुष्कर्म कर पीड़िता को सुनसान जगह फेंका
दरअसल, भाजपा के जिला प्रवक्ता नवीन कुमार कुशवाहा के घर में करीब दर्जनों अपराधियों ने डकैती की थी. ये सभी अपराधी हथियार से लैस होकर घर में घुसे थे और डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं घर में घुसने के बाद डकैतों ने भाजपा नेता के भाई की पिटाई भी कर दी थी.