बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजरंग दल के नेता राकेश झा हत्याकांड में मुकेश पाठक गिरफ्तार, IG के निर्देश पर कार्रवाई - sitmarhi police arrest Mukesh Pathak

सीतामढ़ी के बैरगनिया में चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी मुकेश पाठक को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश हत्याकांड
चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश हत्याकांड

By

Published : Sep 6, 2021, 11:15 AM IST

सीतामढ़ी: चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश झा हत्याकांड (Bajrang Dal Leader Murder Case) मेंसीतामढ़ी पुलिस ने कार्रवाई की तेज कर दी है. पुलिस ने आरोपी मुकेश झा उर्फ मुकेश पाठक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुकेश शिवहर (Sheohar) जिले के पुरनहिया गांव का रहने वाला है. आईजी गणेश कुमार के निर्देश के बाद लगातार पुलिस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें :युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर मुकेश को शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. मुकेश के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

बता दें कि 6 मार्च को बजरंग दल के जिला सह मंत्री व पचटकीयदु गांव निवासी राकेश झा की अपराधियों ने बैरगनिया बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने 16 अप्रैल को शूटर पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी हिमांशू झा को गिरफ्तार किया था. हिमांशु ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि राकेश झा की हत्या करने के बाद वह और राणा सिंह बाइक से पुरनहिया मठ में गया था जहां मुकेश से मुलाकात हुई और वहां से वह ट्रक से दूसरे जगह चला गया था.

गिरफ्तार हिमांशु ने अपने बयान में कहा था कि राकेश झा के हत्या के लिये पैसे का लेन देन भी हुआ था जिसमे मुकेश ने भी भूमिका निभाई थी. हिमांशु के निशानदेही पर ही पुलिस ने पुरनहिया मठ से राणा व हिमांशु द्वारा हत्या के दिन प्रयोग में लाये गए बाइक को बरामद किया था. लेकिन उस दिन मुकेश गिरफ्तार नहीं हो सकी थी.

हिमांशु के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ही मुकेश को राकेश झा हत्या कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था मुकेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही है. मामले में राणा सिंह समेत पांच आरोपित अभी भी फरार है. हालांकि आरोपितों घर पर कुर्की को लेकर इश्तेहार चस्पा किया जा चुका है.

बता दें कि चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश हत्याकांड में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर और विधायक मोतीलाल प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया था. सीएम के निर्देश पर आईजी गणेश कुमार ने एसपी हरि किशोर राय से मामले में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: रहम की भीख मांगता रहा युवक, फिर भी पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details