सीतामढ़ी: चर्चित बजरंग दल के नेता राकेश झा हत्याकांड (Bajrang Dal Leader Murder Case) मेंसीतामढ़ी पुलिस ने कार्रवाई की तेज कर दी है. पुलिस ने आरोपी मुकेश झा उर्फ मुकेश पाठक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुकेश शिवहर (Sheohar) जिले के पुरनहिया गांव का रहने वाला है. आईजी गणेश कुमार के निर्देश के बाद लगातार पुलिस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें :युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर मुकेश को शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. मुकेश के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.
बता दें कि 6 मार्च को बजरंग दल के जिला सह मंत्री व पचटकीयदु गांव निवासी राकेश झा की अपराधियों ने बैरगनिया बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने 16 अप्रैल को शूटर पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी हिमांशू झा को गिरफ्तार किया था. हिमांशु ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि राकेश झा की हत्या करने के बाद वह और राणा सिंह बाइक से पुरनहिया मठ में गया था जहां मुकेश से मुलाकात हुई और वहां से वह ट्रक से दूसरे जगह चला गया था.