सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके लोग चोरी-छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं. शराब तस्कर शराब के अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शराबबंदी की धज्जियां सरेआम नगर पंचायत के अध्यक्ष का पुत्र उड़ा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बैरगनिया नगर पंचायत के अध्यक्ष वीणा देवी के घर पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं. वीडियो सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र द्वारा होली के मौके पर शराब पीने का वीडियो सामने आया. वीडियो में बैरगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष का पुत्र प्रवीण साहू होली के अवसर पर अपने समर्थकों और नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों को शराब पिलाते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य के पुत्र राम बाबू चौधरी और दिवाकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है.