बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : सीतामढ़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष के घर जमकर छलका जाम - राम बाबू चौधरी

होली के मौके पर शराब पीने का वीडियो सामने आया, जिसमें बैरगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष का पुत्र कार्यककर्ताओं और वार्ड सदस्यों के पुत्र को शराब पिलाते नजर आ रहा था.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Mar 10, 2020, 8:11 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके लोग चोरी-छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं. शराब तस्कर शराब के अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शराबबंदी की धज्जियां सरेआम नगर पंचायत के अध्यक्ष का पुत्र उड़ा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बैरगनिया नगर पंचायत के अध्यक्ष वीणा देवी के घर पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं. वीडियो सामने आने पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र द्वारा होली के मौके पर शराब पीने का वीडियो सामने आया. वीडियो में बैरगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष का पुत्र प्रवीण साहू होली के अवसर पर अपने समर्थकों और नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों को शराब पिलाते नजर आए. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य के पुत्र राम बाबू चौधरी और दिवाकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में संख्या बल BJP के साथ, कमलनाथ तुरंत दें इस्तीफा : शाहनवाज हुसैन

हालांकि, नगर अध्यक्ष का पुत्र प्रवीण साहू अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराब खरीद-फरोख्त और पीने पर कड़े कार्रवाई के प्रावधान हैं. कई मामलों में पुलिस पर सफेदपोश को बचाने का आरोप लगता रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला जाहिर होते ही दो लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details