सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी शिवहर के त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शैलेंद्र कुमार ने राजद नेताओं के साथ नॉमिनेशन किया. इस मौके पर पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने राजद प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में सभी सीटों पर राजद का कब्जा होगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और अब नीतीश का जाना तय है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में तेजस्वी का बड़ा बयान- 'बदला लेना है नीतीश कुमार से'
'चोर दरवाजे से सीएम बने नीतीश कुमार':डुमरा हवाई अड्डा मैदान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि जनता ने राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी बनाया. लेकिन, चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने सरकार बना ली. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय जनता दल उनका अधिकार दिलवा सकती है, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को भारी मतों से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को अपना मत देकर सदन में अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर भेजना चाहिए. ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिल सकें.