सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले रवि कुमार चंद्रयान-3 मिशन में वैज्ञानिकों की टीम में शामिल हैं. वो स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र और जिले के पुपरी निवासी अरुण कुमार चौधरी के पुत्र हैं. इस खबर को सुनकर रवि के घर वालों और पड़ोसियों में खुशी की लहर और वो अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःISRO Chandrayaan 3 : छात्रों ने इसरो के चंद्रयान-3 चंद्रमा मिशन के लिए महत्वपूर्ण मोटर का किया निर्माण
जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र है रविः जानकारी के अनुसार रवि कुमार के पिता अरुण कुमार चौधरी एसबीआइ के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर हैं और माता मधुबाला चौधरी गृहिणी हैं. परिजनों ने बताया कि रवि जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतामढ़ी से वर्ष 2005 में दसवीं व 2007 में 12वीं उत्तीर्ण किया था. 2008 में आइआइटी जेइइ कंप्लीट किया था और 2012 में स्नातक किया था.
बेटे की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी :नवोदय विद्यालय के ही पूर्व छात्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के लिए यह गौरवान्वित पल है. दिन-प्रतिदिन देश के मानचित्र पर जिले की पहचान बनाने के लिए अन्य युवा भी बेहतर प्रयास कर रहे हैं, जिसमें रवि कुमार भी हैं. उधर, रवि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है.