सीतामढ़ी: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी लोग अनावश्यक अपने घरों से निकल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर जिले में दर्जनों वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान चालान काटकर लाखों रुपये की वसूली की है.
सीतामढ़ी पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त, वाहन चेकिंग अभियान तेज - lock down
सीतामढ़ी में लगातार श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. पुलिस लोगों से भी लगातार विशेष सतर्कता बरतने की अपील कर रही है.
जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस ने अब तक लाखों रुपये का चालान काटा है. शुक्रवार को शहर से लेकर मुख्यालय तक पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाती दिखी. डुमरा थाने के पास भी चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों वाहन मालिकों को अनावश्यक घर से निकलने और हेमलेट नहीं होने की वजह से चालान काटा गया, साथ ही कई वाहनों को जब्त भी किया गया.
अनावश्यक घरों से निकल रहे हैं लोग
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन सीतामढ़ी में लोग इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. वहीं, जिले में लगातार श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. पुलिस लोगों से भी लगातार विशेष सतर्कता बरतने की अपील कर रही है. इसके बावजूद जिले के लोग अनावश्यक अपने घरों से निकलते देखे जा रहे हैं.