बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर से निकलते हैं तो मास्क लगाए रखें, वरना इस तरह पुलिस वाले कराएंगे उठक-बैठक - Etv news

सीतामढ़ी में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन (Violation of Covid Guidelines in Sitamarhi) करने वालों के लिए चौराहों पर रोको-टोको और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाये लोगों पर कार्रवाई (Mask checking campaign in Sitamarhi) की गई और जुर्माना भी लगाया गया. परिवहन विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Police strict about Corona guidelines observance in Sitamarhi
Police strict about Corona guidelines observance in Sitamarhi

By

Published : Jan 15, 2022, 2:20 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने नए कोविड गाइडलाइन जारी किए हैं, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन लोग कहां मान रहे हैं, सरकार की गाइडलाइन को ताक पर रखकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामले सीतामढ़ी जिले में देखने को मिले. जहां कई लोग बिना मास्क पहनकर ही बाइक चलाते देखे गए. जिसके बाद सीतामढ़ी परिवहन विभाग (Sitamarhi Transport Department) के अधिकारियों ने उन सभी पर कार्रवाई की है. जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

यह भी पढ़ें -कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पटना में तीन दुकानें सील

सीतामढ़ी में पुलिस वालों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ पुलिस कर्मी एक-दो युवक से उठक-बैठक कराते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो शुक्रवार की है. वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign In Sitamarhi) के क्रम में बिना मास्क और बिना हेलमेट के ये युवक पकड़े गए थे. जिसके बाद इन लोगों से उठक-बैठक करवाया था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोग परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे अमानवीय बता रहे हैं.

देखें वीडियो

बिहार समेत देशभर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं परिवहन विभाग के द्वारा जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सड़कों पर बाइक, बसों समेत विभिन्न वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है. साथ ही कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

वायरल वीडियो के संबंध में यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने कहा कि लगातार परिवहन विभाग के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग सजग नहीं दिख रहे हैं. इसी को लेकर बिना मास्क पहने लोगों को उठक-बैठक करवाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो सकें.

यह भी पढ़ें -बिहार में कोरोना नियम तोड़ने पर 13 दिनों में वसूला गया 34 लाख जुर्माना

यह भी पढ़ें -Corona Effect In Buxar: प्रतिबंध से हो रहे नुकसान से लोग परेशान, बोले- 'सरकार करे कुछ उपाय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details