सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर देश में दूसरी बार जारी लॉक डाउन के बाद सीतामढ़ी पुलिस बेहद सख्त दिख रही है. बिहार राज्य परिवहन विभाग के आदेश के बाद जिले के विभिन्न थानों में कई गाड़ियों को जब्त किया गया. खासकर जिन गाड़ियों के कागजात नहीं पाए गए और जो बेवजह सड़क पर निकले थे, उन वाहनों को भी जब्त किया गया.
बगैर पास नहीं चलेंगे वाहन
बिहार राज्य परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी या गैर सरकारी वाहन बगैर परिवहन विभाग के पास के सड़कों पर नहीं चलेंगी. अगर बगैर पास के वाहन चलता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे जब्त किया जाए. बता दें कि आवश्यक कार्य में लगे लोगों को भी वाहन के पास की आवश्यकता है.
बेवजह घूमने वालों पर जिला प्रशासन सख्त
कोरोना वायरस के महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. दोनों ने संयुक्त रूप से सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाया जाए और बगैर कार्य के घरों से निकलने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करें. इसके साथ ही डीएम एसपी के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न थानों में कई गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं, बगैर कार्य घरों से निकलने वाले लोगों को पुलिस का प्रकोप भी झेलना पड़ा.
थाने में दिख रही है साफ-सफाई
डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हैं. थानाध्यक्ष के द्वारा थाने में आने वाले हर लोगों का हाथ धुलवाया जा रहा है. वहीं, थानाध्यक्ष लोगों से दिन में 15 से 20 बार हाथ धोने का अपील करते नजर आ रहे हैं और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की भी अपील कर रहे हैं. बता दें कि बिहार में 66 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.