बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सीएसपी संचालकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार - 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए लुटेरे बेहद शातिराना अंदाज में लूट को अंजाम देते थे. वह कार में सवार होकर संचालक को पैसे निकालने के लिए झांसे में लेते थे फिर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2019, 10:20 PM IST

सीतामढ़ी: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सीएसपी संचालकों से लूट करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिरों ने कई घटनाएं कबूली हैं. अब पुलिस इनके बाकी के साथियों की तलाश में जुट गई है.

बढ़ रही थी घटनाएं
पीछले कई दिनों से जिले में सीएसपी संचालकों से लूट की घटनाओं में इजाफा हाे रहा था. जिसको देखते हुए पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई थी. काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार आज लुटेरे पुलिस की जाल में फंस गए. अब पुलिस को इनके साथियों की तलाश है.

5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

कार से करते थे लूट
पुलिस कप्तान अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि पकड़े गए सभी लुटेरे बेहद शातिराना तरह से लूट को अंजाम देते थे. वह कार में सवार होकर संचालक को पैसे निकालने के लिए झांसे में लेते थे फिर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

लूट का माल बरामद
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का लैपटॉप, लूट के दो मोबाइल, तीन पर्सनल मोबाइल और लूट की दो कारें बरामद की हैं. हालांकि इस गिरोह में शामिल बाकी के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.

साथियों को पकड़ना चुनौती
5 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इनके बाकी के साथियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनाैती है. फिलहाल इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद जिले के सीएसपी संचालकों को काफी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details