सीतामढ़ी:बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में पुलिस (Sitamarhi Police) अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में पहली बार पुलिस ने चोरी के 21 बाइक के साथ अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 12 सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:दानापुर थाने के पास दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी
इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जिले के डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि रात्रि में डुमरा थाना क्षेत्र के शंभू चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बोहा चौक से आ रही बाइक अचानक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल और डुमरा थाना अध्यक्ष के द्वारा पकड़ा गया.
पकड़े गए दोनों युवक से जब पुलिस ने बाइक के कागजात की मांग की तो युवक के पास कोई कागजात नहीं मिला. युवक ने स्वीकार किया कि यह बाइक चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी रोशन कुमार और रामबाबू राय के रूप में हुई. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मोटर पंप भी बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस के पूछताछ के दौरान गिरफ्तार रोशन और राम बाबू ने स्वीकार किया कि चोरी की गयी बाइकों को वह पांच हजार से लेकर पंद्रह हजार तक में बेचते थे. वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह बाइक के साथ-साथ छोटे-बड़े मोटर पंप की भी चोरी करते हैं. उनके साथ इस गिरोह में कई लोग शामिल है.