बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त - 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त

सीतामढ़ी में पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 23 बार जेल जा चुका कुख्यात शिवशंकर सहनी भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी पुलिस
सीतामढ़ी पुलिस

By

Published : Dec 27, 2021, 11:11 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया (Sitamarhi Police Arrested 12 Criminals) है. इनके पास से 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त (3 Kg Charas and 2 Kg Silver Recoverd) किया गया है. इन अपराधियों को चोरी, डकैती, लूट और गृह भेदन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है.

इन्हें भी पढ़ें-सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जिले में हाल में कई चोरी-डकैती हुई थी. इन घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुपरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में सुरसंड थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. टीम को गुप्त सूचना मिली की 12 अपराधी किसी आपराधिक घटना को लेकर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर नाहर गाछी में योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से 12 अपराधियों को हथियार और चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जिले का मोस्ट वांटेड शिव शंकर साहनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह 23 बार जेल जा चुका है. इस पर बिहार और यूपी में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों में राम भरोस शाह, मोहम्मद कमाल, संतोष कुमार, अजय कुमार, बंटी महतो, बद्री कुमार, गगन दास, संजय साह, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार और अंगद राउत शामिल हैं.

इन्हें भी पढ़ें-दबोचा गया पटना बैंक लूटकांड का आरोपी, सीतामढ़ी में भी बना रहा था डकैती की योजना

एसपी ने बताया कि कुख्यात शिव शंकर साहनी के अलावा सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. एसपी ने आगे कहा कि डकैती के बाद सोने के आभूषणों को इन अपराधियों के द्वारा जिस दुकानदार को बेचा जा रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. ज्वेलर दुकान से डकैती की गई आभूषण को भी बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 किलो चरस देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details