सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया (Sitamarhi Police Arrested 12 Criminals) है. इनके पास से 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त (3 Kg Charas and 2 Kg Silver Recoverd) किया गया है. इन अपराधियों को चोरी, डकैती, लूट और गृह भेदन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है.
इन्हें भी पढ़ें-सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जिले में हाल में कई चोरी-डकैती हुई थी. इन घटनाओं के उद्भेदन के लिए पुपरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में सुरसंड थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. टीम को गुप्त सूचना मिली की 12 अपराधी किसी आपराधिक घटना को लेकर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर नाहर गाछी में योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से 12 अपराधियों को हथियार और चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.