बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने के आरोप में LJP नेता समेत 11 गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम

सीतामढ़ी पुलिस (Sitamarhi Police) ने एलजेपी नेता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि अपहरण के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

http://10.10.50.75//bihar/27-July-2021/bh-sit-11-arrested-including-ljp-leader-bh10059_27072021205059_2707f_1627399259_981.jpg
http://10.10.50.75//bihar/27-July-2021/bh-sit-11-arrested-including-ljp-leader-bh10059_27072021205059_2707f_1627399259_981.jpg

By

Published : Jul 27, 2021, 10:03 PM IST

सीतामढ़ी: बरामद अपहर्ता की निशानदेही पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एलजेपी नेता (LJP Leader) समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका

बताया गया है कि नगर थाना पुलिस जिले के हुसैना गांव में आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. जहां पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इससे पहले दो बार इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. तीनों बार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

आपको बताएं कि गांव की ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारपुर गांव से नाबालिग को बरामद कर लिया. उसी की निशानदेही पर पुलिस हुसैना में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई थी. आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन ग्रामीणों ने पत्थर चलाकर कई पुलिसकर्मियों को जख्मी जरूर कर दिया.

सूचना पर पहुंची महिला प्रशिक्षु डीएसपी के साथ भी गाली-गलौज की गई. तब मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस को भेजा गया. जहां से पुलिस ने 4 महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में एलजेपी नेता अहमदी खातून, शबाना खातून, नाजनी परवीन, रिफत परवीन, मो. फूल बाबू, मो. अफसर, मो. अशरद, मो. एराज, मो. साहेब, मो. बिलाल और मो. गुड्डू का नाम शामिल है.

एसपी हरकिशोर राय ने मामले की पुष्टि करते हुए सभी को जेल भेजने की बात कही है. उधर, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कई निर्दोष लोगों को भी पकड़ कर ले गई है, जिसमें नाजनी परवीन काफी बीमार है.

ये भी पढ़ें- लौरिया शराबकांड: डुगडुगी बजाकर आरोपी के घर चस्पा इश्तेहार, हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की

वहीं, घटना में जख्मी भूपभैरो चौकी प्रभारी चंद्रभूषण सिंह, पुलिस कर्मी अमित कुमार, होमगार्ड राम लखन राय, शत्रुघ्न सिंह और देवेंद्र राय जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details