सीतामढ़ी: बरामद अपहर्ता की निशानदेही पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एलजेपी नेता (LJP Leader) समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
बताया गया है कि नगर थाना पुलिस जिले के हुसैना गांव में आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. जहां पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इससे पहले दो बार इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. तीनों बार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
आपको बताएं कि गांव की ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारपुर गांव से नाबालिग को बरामद कर लिया. उसी की निशानदेही पर पुलिस हुसैना में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई थी. आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन ग्रामीणों ने पत्थर चलाकर कई पुलिसकर्मियों को जख्मी जरूर कर दिया.