बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस विशेष उपलब्धि के लिए सीतामढ़ी जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में किया गया दर्ज - limca book of record

यहां शौचालय निर्माण को लेकर जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है. साथ ही एक सर्टिफिकेट सीतामढ़ी के जिला अधिकारी को सम्मान के तौर पर दिया गया है.

सर्टिफिकेट लेते डीएम

By

Published : Aug 2, 2019, 9:34 AM IST

सीतामढ़ी: जिला प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शौचालय निर्माण को लेकर सीतामढ़ी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है. इस उपल्बधि से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, डीएम रणजीत कुमार ने इस कीर्तिमान को जनता के नाम किया है.

क्या है उपलब्धि?
दरअसल, पिछले 11 जून 2018 को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक गड्ढ़ा खोदकर करीब 1 लाख 3 हजार 232 शौचालयों का निर्माण किया गया था. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं 27 जून को सरकार की तरफ से 78 हजार 245 लोगों के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 93 करोड़ 89 लाख 40 हजार रुपये भेजी गई.

पेश है रिपोर्ट

'सहयोग से काम सफल'
ये दोनों कामयाबी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. साथ ही इसकी एक सर्टिफिकेट सीतामढ़ी के जिला अधिकारी को सम्मान के तौर पर दिया गया है. इस संबंध में डीएम रणजीत कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि को पाने में सभी ने साथ दिया है. वरीय अधिकारी से लेकर यहां के सभी निवासियों का भी सहयोग मिला है. इस कीर्तिमान को हासिल करने के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details