सीतामढ़ी :अपराधियों ने शुक्रवार तड़के सुप्पी खरहीया टोला बांध पर घर में सोये अमरेंद्र राय (35) नाम के एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या (murder by slitting throat)कर दी. घटना की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. बाद में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस (local police station)को दी गई.
सीतामढ़ी: घर में सोये युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या - गलाकाट कर युवक की हत्या
सीतामढ़ी के सुप्पी खरहीया टोला बांध (Suppi Kharhiya Tola Dam of Sitamarhi) पर घर में सोए एक युवक की शुक्रवार तड़के अपराधियों ने गला काटकर हत्या (murder by slitting throat) कर दी. युवक किराने की दुकान चलाता था.
दुकान चलाता था अमरेंद्र : 35 वर्षीय अमरेंद्र राय सुप्पी थाना क्षेत्र के खरहीया टोला बांध के समीप किराना की दुकान चलाता था. शुक्रवार को तड़के जब अमरेंद्र अपने आवास में सोया हुआ था, उसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और सिर पर भी प्रहार किया. सूचना पाकर सुप्पी थाना प्रभारी गोवर्धन प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
जल्द ही होगी गिरफ्तारी : मामले को लेकर थाना प्रभारी गोवर्धन प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक अमरेंद्र की पत्नी से अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.