बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत मामले में एसआई समते तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लोगों की हो गयी थी मौत - सीतामढ़ी में तीन पुलिसकर्मी स्सपेंड

Sitamarhi Hooch Tragedy बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है. लोग शराब पी रहे हैं. इसी क्रम में शराब माफिया नकली शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिसके पीने से लोगों की मौत हो जाती है. आये दिन ऐसे खबर सामने आती है. सीतामढ़ी में शराब पीने से 5 लोगों के मरने की खबर आयी थी. मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया. पढ़ें, विस्तार से.

जहरीली शराब से मौत
जहरीली शराब से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 4:00 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को कथित रूप से जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने एसआई अरुण कुमार गुप्ता और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. जिले में जहरीली शराब से मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. छठ पर्व में महानगर से आए पांच लोगों की मौत के बाद पूरे बाजपट्टी प्रखंड के लोगों में मातम का माहौल है.


जहरीली शराब के कारण हुई मौतः गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि विक्रम और अवधेश ने मिलकर शराब पार्टी का आयोजन किया था. खेत में मछली और शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. चार लोग जुटे थे. संतोष और महेश के साथ रामबाबू, विक्रम और अवधेश ने शराब पी. पांचों की तबीयत बिगड़ गयी. विक्रम और संतोष की मौत के बाद परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया. महेश और रामबाबू की मौत इलाज के दौरान हो गई. उनका भी परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. बता दें कि कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी.

पुलिस की रडार पर शराब माफियाः अवधेश की मौत की खबर लगते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक की दर्ज कर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच की रडार में कई पुलिस कर्मियों के साथ जिले में सक्रिय कई सफेदपोश शराब माफिया हैं. महेश और रामबाबू का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में कराया गया था. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details