सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है. जिसकी वजह से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, सरकार और कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से गरीबों की मदद की जा रही है. ऐसे में सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अपने क्षेत्र में राहत शिविर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
सीतामढ़ी DM ने आपदा राहत शिविर का लिया जायजा
सीतामढ़ी में शनिवार को डीएम और एसपी ने आपदा राहत केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने राहत केंद्र में रह रहे लोगों से मिलकर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम ने बताया कि जिले में आपदा राहत केंद्र की ओर से वर्तमान में 138 जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
आपदा राहत केंद्र का लिया जायजा
बता दें कि शनिवार को डीएम और एसपी ने आपदा राहत केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने राहत केंद्र में रह रहे लोगों से मिलकर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम ने राहत केंद्र में स्थापित रसोई सहित साफ-सफाई का भी निरिक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिले में आपदा राहत केंद्र की ओर से वर्तमान में 138 जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के लिए यह व्यवस्था कराई गई है. ताकि किसी के सामने भोजन की समस्या न आए.
जरुरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा खाना
डीएम ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा की देखरेख में आपदा राहत शिविर चलाया जा रहा है. जहां सभी 138 जरूरतमंदों को नाश्ता और खाना मुहैया कराई जा रही है. इस मौके पर डीएम के साथ सदर एसडीओ कुमार गौरव, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा, सूचना जनसंपर्क अधिकारी परिमल कुमार सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.