सीतामढ़ी: सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी निर्देशों को डीएम ने अधिकारियों से अवगत कराया. निर्देश के अनुसार सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर और हैदराबाद से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड क्वारंटाइन में रखा जाएगा. शेष राज्यों और शहरों से आए लोगों को हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन 14 दिनों के लिए कर दिया जाएगा.
सीतामढ़ी DM ने प्रवासी गाइडलाइन से अधिकारियों को कराया अवगत, दिए कई निर्देश - Mumbai
सीतामढ़ी प्रशासन कोरोना को लेकर काफी अलर्ट है. डीएम लगातार बैठक कर रही हैं. इस दौरान अधिकारियों को प्रवासी लोगों को लेकर कई निर्देश भी दिया.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि होम क्वारंटाइन में भी रहने वाले लोगों को सख्ती से होम क्वारंटाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाएगा. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका डोर टू डोर हेल्थ सर्वे लगातार 14 दिनों तक करेंगी. पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य और चौकीदार इत्यादि को निर्देश दिया गया है कि वे होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही अदाधिकारी नियमित रूप से गश्ती लगाकर होम क्वारंटाइन का लोगों से सख्ती से पालन कराएंगे.
'अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई'
डीएम ने बताया कि गुजरात के सूरत और अहमदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई, धारावी और पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर और हैदराबाद से आने वाले लोगों को ही प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. शेष राज्य और शहरों से आने वाले लोगों को प्रखण्ड स्तर पर रजिस्ट्रेशन कैंप में उनका निबंधन होगा. उसके बाद हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद उनको 14 दिनों के लिए उनको होम क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे जिला प्रशासन के तरफ दी जाने वाली सुझाव और निर्देशों का अनुपालन करें. जो व्यक्ति निर्देशों की अवहेलना करेंगे, उन पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी.