बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओमीक्रॉन के संभावित खतरे को लेकर सीतामढ़ी डीएम ने की बैठक, कोरोना जांच में तेजी के निर्देश - Sitamarhi DM meeting On Omicron

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के संभावित खतरे को लेकर सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव ने रविवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ओमीक्रॉन के संभावित खतरे को लेकर सीतामढ़ी डीएम ने की बैठक
ओमीक्रॉन के संभावित खतरे को लेकर सीतामढ़ी डीएम ने की बैठक

By

Published : Dec 19, 2021, 10:21 PM IST

सीतामढ़ी: रविवार की शाम सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण एवं कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण व संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं तैयारी को लेकर व्यापक (Sitamarhi DM meeting On Omicron) समीक्षा बैठक की गई.

इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, नेपाली और भारतीय करेंसी भी बरामद

बैठक में सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने निर्देश दिया कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं एवं प्रतिदिन कम से कम 9 हजार टेस्टिंग करें. टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि दूसरा डोज तय समय पर लोग लें इसको सुनिश्चित किये जायें. साथ ही इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं टीकाकरण में हर हाल में तेजी लाएं. उन्होंने देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले एवं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया है.

'स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांक की विस्तृत समीक्षा और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये हैं. कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर भी व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.':- सुनील कुमार यादव, सीतामढ़ी डीएम

डीएम ने बैठक में मौजूद सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, बेड की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, आदि का एक बार पुनः आकलन कर लें. इस संबंध में सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति का सामना करने के लिए हम तैयार रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है, परंतु हमें हर हाल में सावधान रहना ही होगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details