सीतामढ़ी: रविवार की शाम सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण एवं कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण व संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं तैयारी को लेकर व्यापक (Sitamarhi DM meeting On Omicron) समीक्षा बैठक की गई.
इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, नेपाली और भारतीय करेंसी भी बरामद
बैठक में सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने निर्देश दिया कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं एवं प्रतिदिन कम से कम 9 हजार टेस्टिंग करें. टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि दूसरा डोज तय समय पर लोग लें इसको सुनिश्चित किये जायें. साथ ही इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं टीकाकरण में हर हाल में तेजी लाएं. उन्होंने देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले एवं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया है.