सीतामढ़ी: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने मास्क फोर्स अभियान, जुर्माने की वसूली, लॉकडाउन का पूरी सख्ती से अनुपालन और कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के आदेश दिए.
सीतामढ़ी: DM ने लॉकडाउन के अनुपालन के लिए की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - bihar news
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है.
जिलाधिकारी ने कंटेन्मेंट जोन के सभी घरों की स्क्रीनिंग और सभी लक्षण वाले मरीजों की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन को विशेषकर कंटेनमेंट जोन में अनिवार्य रूप से लागू करे. मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर कोई भी बाहर नहीं जा पाए.
सजग और सतर्क रहने की अपील
डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमिटर ऑक्सीजन सिलेंडर, वाहन और एम्बुलेंस की उपलब्धता की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 24 घण्टे के अंदर उपरोक्त उपकरणों की सूची प्रखंडवार उपलब्ध करवा जाए. ताकि स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकता के अनुरूप सभी आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है.