बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: जब DM ने महिलाओं की खास अंदाज में कराई गोद भराई

बाल विकास परियोजना के तहत सरकार के निर्देश के अनुसार हर महीने की 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की जाएगी.

गोद भराई करते डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह

By

Published : Feb 7, 2019, 10:50 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के युवा जिलाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने रिका प्रखंड में एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की. इसके साथ ही जिले में कुल 864 केंद्रों पर 91 78 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया था.

गोद भराई कराते डीएम

बतो दें कि बाल विकास परियोजना के तहत सरकार के निर्देश के अनुसार हर महीने की 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की जाएगी. इसके तहत ही डीएम गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश की.

डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डीएम

डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की योजना है. लोगों को जागरुक भी किया जाना है ताकि प्रसव के उपरांत होने वाली सभी जांच एवं पूर्व टीकाकरण के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए हर महीने की 19 तारीख को आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रशन दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details