सीतामढ़ी:जिले में लॉकडाउन अनुपालन और मास्क लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने जांच अभियान चलया. इस दौरान दर्जनों को लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. जिला पुलिस के जवान शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आए. बता दें कि डीएम के निर्देश पर जिलाभर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
'सरकारी निर्देशों को करें पालन'
लॉकडाउन को लेकर डीएम खुद से पूरे शहर का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि यदि सभी लोग मास्क का उपयोग करना शुरू कर देगें, तो कोरोना संक्रमण का फैलाव खुद कम हो जाएगा. इसके अलावे लॉकडाउन से भी बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण की स्थिति बनी रही तो, संभव हो कि फिर से लॉकडाउन को लागू किया जाए. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जुर्माने से नहीं, बल्कि खुद के जीवन के साथ-साथ दूसरों के लिए के लिए मास्क का उपयोग करें.