बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी DM अभिलाषा शर्मा ने किया मास्क वितरण, बोली- 'नहीं टला है कोरोना का खतरा' - केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी

मास्क वितरण के बाद डीएम अभिलाषा शर्मा ने शहरवासी से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 1, 2020, 7:09 PM IST

सीतामढ़ी: अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद जिले की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंदी में लोगों को रियायत दी जा रही है. लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस वजह से अब हमें पहले से ज्यादा सतर्क और सजग रहने की जरूरत है.

'कोरोना का खतरा अभी चला नहीं'
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर शहर विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है. बाजार खुलने के कारण चुनौती बढ़ी है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस वजह से लोगों को विशेष सजगता बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बाजार खुलने के बाद से अब तक जिले में 50 से अधिक कोरोना मामले सामने आ चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खुद से सजग रहे लोग'
मास्क वितरण के बाद डीएम ने शहरवासी से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. इस वायरस को सतर्कता और सजगता से ही हराया जा सकता है. कोरोना वायरस का खतरा अभी हमारे देश से टला नहीं है. इस वजह से लोग अब और सजग रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details