बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर मतदान शुरू, 206 मतदाता डालेंगे वोट - sitamarhi News

सीतामढ़ी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी के सदस्य के लिए चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. कुल 206 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में गहमागहमी है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Feb 8, 2022, 12:00 PM IST

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव (sitamarhi district advocate union election) को लेकर मतदान शुरू हो गया है. मतदान की प्रक्रिया मंगलवार 10:30 बजे शुरू हुई. अधिवक्ता शाम 4:30 बजे तक वोट डाल पायेंगे. इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गहमागहमी है. अपने मत का प्रयोग करने के लिए अधिवक्ता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'देश में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को पक्का मकान देगी NDA सरकार'

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त, सचिव कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. रात 8:00 बजे तक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के जरिए कर दिया जाएगा. मतदान और मतगणना को लेकर पूर्व से जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पूरी तैयारी की गई है. जिला अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर 206 मतदाता हैं. प्रत्याशियों द्वारा मतदान के दौरान अपने अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाताओं से अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'जब अयोध्या का निर्माण पर्यटन स्थल जैसा हो सकता है, तो सीता की जन्मस्थली का क्यों नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details