सीतामढ़ी: जिले के डुमरा हवाई अड्डा स्टेडियम मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय 6 वीं बिहार राज जूनियर बालिका डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया , इस प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की टीम ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. वहीं, इस राज्य स्तरीय मैच को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी.
कबड्डी प्रतियोगिता में सीतामढ़ी ने पटना को हरा कर कप पर जमाया कब्जा - राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
डुमरा हवाई अड्डा स्टेडियम मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की टीम ने पटना टीम को 3 अंको से हराकर जीत दर्ज की है. इस मौके पर तिरहुत स्नातक के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने दोनों टीम के खिलाड़ीयों को सम्मानित किया.
21 जिले की टीम ने की शिरकत
बता दें कि इस प्रतियोगिता में बिहार से कुल 21 जिले की टीम भाग लिया था, जो लगातार चली प्रतियोगिता में एक दूसरे के साथ खेले. इसके बाद सीतामढ़ी और पटना की टीम फाइनल में पहुंची, जिसका रोमांचकारी मैच सोमवार को हुई. वहीं, कैप्टन सविता कुमारी ने कहा कि इस जीत का श्रेय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को जाता है.
3 अंको से सीतामढ़ी विजय
इस मैच में एक दूसरे को शिकस्त देने में कई खिलाड़ी घायल भी हुए. वहीं, इस जोरदार टक्कर के बीच सीतामढ़ी की टीम विजय घोषित हुई. सीतामढ़ी की टीम ने पटना टीम को 3 अंको से हराकर विजय का पताका लहराया. वहीं, इस कबड्डी के समापन समारोह में तिरहुत स्नातक के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.