सीतामढ़ी:कोरोना महामारी में नर्स, डॉक्टर के साथ बखूबी कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में साथ दे रही हैं. नर्सों के इस अहम योगदान की सराहना भी खूब हो रही है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नर्स, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे. सिविल सर्जन डॉक्टर आरसीएस वर्मा ने मरीजों की सेवा करने वाले सभी नर्सों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजाई भी की. दूसरी तरफ आपदा की घड़ी में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.