सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स कोविड की बैठक की. इस बैठक में जिले में चल रहे कार्रवाईयों की समीक्षा की गई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को संदेश भी दिया.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक और एसडीओ उपस्थित रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि जिला वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. ऐसे लोगों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
वस्तुओं की नहीं होगी कमी