बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, CCTV और ड्रोन कैमरे से निगरानी - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोनावायरस को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. वहीं, अधिकारियों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. बैठक में अधिकारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए.

sitamarhi
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

By

Published : Mar 29, 2020, 6:59 PM IST

सीतामढ़ीः डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स कोविड की बैठक की. इस बैठक में जिले में चल रहे कार्रवाईयों की समीक्षा की गई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को संदेश भी दिया.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक और एसडीओ उपस्थित रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि जिला वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. ऐसे लोगों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

वस्तुओं की नहीं होगी कमी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी और एसडीओ को लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि जिले में कही भी आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होगी. इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. होम क्वारन्टीन में रखे गए लोगों की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी. वहीं, संदिग्धो को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है.

कई अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के अलावा एसपी अनिल कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीओ कुमार गौरव, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीटीओ चितरंजन कुमार,डीएसओ अरविंद मिश्र उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details