सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार के संयुक्त निर्देश के बाद सदर एसडीओ कुमार गौरव और सदर डीएसपी वीरेंद्र सीतामढ़ी-शिवहर सीमा से सटे लोगों को जागरूक करते नजर आए. एसडीओ और डीएसपी ने शिवहर सीतामढ़ी जिले की सीमा पर जाकर चौकसी कर रहे जवानों को निर्देश दिया कि सीतामढ़ी से शिवहर और शिवहर से सीतामढ़ी में किसी भी व्यक्ति को आवाजाही की अनुमति नहीं है.
वहीं, सदर एसडीओ कुमार गौरव ने जवानों को समझाया कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के कारण सीतामढ़ी और शिवहर सीमा को सील किया गया है.
दुकानदारों को दी गई हिदायत
सीतामढ़ी और शिवहर की सीमा से सटे दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह घेरा बनाकर ग्राहकों को सामान दें और सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखें. निर्देश नहीं मानने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.