सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी में सड़क (Road Accident In Sitamarhi ) दुर्घटना इन दिनों लगातार हो रही है. गुरुवार को सीतामढ़ी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल गांव में गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक रोशन कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ था उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत
चाचा के साथ किशोर जा रहा था सीतामढ़ी :थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया निवासी प्रमोद कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार अपने चाचा सुजीत कुमार के साथ किसी निजी काम से सीतामढ़ी जा रहा थे. कपरौल के समीप पीछे से मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे रोशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उसकी रास्ते में उसकी मौत हो गई.
" बाइक पर सवार रोशन के चाचा सुजीत कुमार को आंशिक चोटे आई है. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज करवाया जा रहा है. जिस ट्रैक्टर से हादसा हुई था उसे जब्त कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. "-राम इकबाल प्रसाद, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल