बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूरिया खाद की मांग को लेकर महिलाओं ने किया घंटों सड़क जाम - Urea Fertilizer Crisis

सीतामढ़ी में यूरिया खाद की मांग को लेकर महिलाओं ने घंटों सड़क जाम (Women blocked the road) किया. महिलाओं का कहना है कि 3 दिनों तक सुबह से शाम तक यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े होने के बावजूद किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है.

यूरिया के लिए सड़क पर प्रदर्शन करती महिलाएं
यूरिया के लिए सड़क पर प्रदर्शन करती महिलाएं

By

Published : Aug 9, 2022, 2:52 PM IST

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल के सीमा पर खाद की तस्करी हो रही है. यूरिया खाद की मांग (demand for urea fertilizer)को लेकर जिले के किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं. यूरिया खाद नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने रीगा मिल चौक पर सड़क जामकर जमकर हंगामा किया (Women' s protest in Sitamarhi). महिलाओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

खाद नहीं मिलने से नाराज हैं किसान : जिला प्रशासन जहां खाद की किल्लत नहीं होने का लगातार दावा कर रहा है और खाद को लेकर डीएम अपने दफ्तर में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं किसान खाद नहीं मिलने से नाराज हैं. खाद नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को रीगा मिल चौक पर हंगामा किया और करीब एक घंटे तक सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ को जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी: यूरिया खाद के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़, पुलिसकर्मी नहीं होने से बढ़ रहा विवाद

तीन दिन लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही यूरिया: हंगामा कर रही महिलाओं का आरोप है कि वे लगातार 3 दिनों से यूरिया खाद के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ी रहती हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है, जबकि खाद विक्रेताओं के पास सैकड़ों बोरे खाद उपलब्ध हैं. महिलाओं ने कहा कि जिला प्रशासन के लाख आश्वासन के बाद भी खाद विक्रेता खाद नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण खेतों में लगी धान की फसल खराब होने की स्थिति में है. महिलाओं ने कहा कि एक तो कुदरत की मार के कारण समय से बारिश नहीं हो रही है, जिसके कारण खेत सूखे पड़े हुए हैं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें समय से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करा रही है.

ये भी पढ़ें :-बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details