सीतामढ़ी: लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि अब जिला प्रशासन और पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रहे हैं.
मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य महंत साह और गोशला चौक पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को घरों से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है. सिर्फ सब्जी, किराना के सामान, दवा सहित अन्य जरुरी सामान लेने के लिये ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमती है.