सीतामढ़ी:देवी सीता को लेकर कोलकाता के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर जिले वासियों में काफी नाराजगी है. संत समाज और देवी सीता के भक्त कल्याण बनर्जी के बयान से आहत हैं.
ये भी पढ़ेंःBJP सांसद का विस्फोटक बयान- चौराहे पर भून दिए जाएं रूपेश के हत्यारे
'सांसद का बयान शर्मनाक'
लोगों ने जानकी मंदिर में बैठक आक्रोश व्यक्त किया और बयान को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से प्रेरित बताया. लोगों ने कहा कि बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी सांसद ने विवादित बयान दिया है, जो बेहद ही शर्मनाक है.
ये भी पढ़ेंःमहाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव
'...नहीं तो जाएंगे कोर्ट'
मां पितांबरा प्रतिष्ठान के संस्थापक लक्ष्मण चौबे ने कहा कि अगर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार टीएमसी सांसद पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी तो सीतामढ़ी में आंदोलन किया जाएगा. इस मामले में सरकार कार्रवाई करें नहीं तो कोर्ट जाएंगे.