बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया रितु जायसवाल ने दिलाई सिंहवाहिनी पंचायत को पहचान, मेहनत से बदल दी गांव की सूरत

मुखिया रितु जायसवाल सिंहवाहिनी पंचायत के अंदर सड़क, बिजली, पानी, पशुपालन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिलाई, ब्यूटीशियन और नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलकर पंचायत की लड़कियों और युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं.

मुखिया रितु जायसवाल
मुखिया रितु जायसवाल

By

Published : Dec 27, 2019, 7:02 AM IST

सीतामढ़ी: जिले के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने इस साल अपने पंचायत को आदर्श पंचायत की सूची में शामिल कराया. महिला मुखिया रितु जायसवाल की कोशिशों के कारण साल 2019 में सिंहवाहिनी पंचायत को भारत सरकार ने नवाजा. दरअसल, इस पंचायत को भारत सरकार के पंचायती राज विभाग ने दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया है.

रितु जायसवाल साल 2016 में सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया चुनी गई. उस समय यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं थी. लेकिन, अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर मुखिया ने पंचायत की सूरत बदल दी. आज यह पंचायत ओडीएफ घोषित है. इतना ही नहीं बाढ़ से हुई त्रासदी से निपटने के लिए उन्होंने केंद्र और राज्य की मदद के अलावा अपने स्तर पर भी कई कोशिशें की.

महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहीं रितु जायसवाल

कई क्षेत्रों में किया काम
मुखिया रितु जायसवाल सिंहवाहिनी पंचायत के अंदर सड़क, बिजली, पानी, पशुपालन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिलाई, ब्यूटीशियन और नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलकर पंचायत की लड़कियों और युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. उनका कहना है कि वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहती हैं. आने वाले वर्ष में वे इस पंचायत के अंदर कई ऐसे प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही हैं, जहां लड़कियों को प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्थानीय लोगों में काफी खुशी
स्थानीय लोगों में अपनी मुखिया के कार्यों को लेकर काफी संतोष है. पंचायत की बुजुर्ग महिला तेतरी देवी कहती हैं कि रितु जायसवाल ने काफी कम समय में ही पंचायत की कायापलट कर दी है. आज गांव में सड़क, बिजली, साफ पानी मौजूद है. जब जिला ओडीएफ नहीं था तब सिंहवाहिनी पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका था. वहीं, गांव की लड़कियां कहती हैं कि मुखिया के कारण ही आज वे आत्मनिर्भर हो सकी हैं.

मुखिया रितु जायसवाल को मिले कई अवार्ड

रितु जायसवाल को मिली उपलब्धियां:

  • साल 2019 में मिला दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
  • रितु जायसवाल को मिला फ्लेम लीडरशिप अवार्ड 2019
  • यूथ की आवाज समिट 2019 में बतौर स्पीकर पहुंची
  • इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम में स्पीकर के रूप में लिया हिस्सा
  • 2018 में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से नवाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details