बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पहुंची 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 3 हजार 445 श्रमिकों की हुई घर वापसी - महाराष्ट्र

शनिवार को सीतामढ़ी स्टेशन पर तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इन ट्रेनों में 3,445 प्रवासी सवार थे. वहीं, अभी तीन और स्पेशल ट्रेन आएंगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : May 23, 2020, 6:30 PM IST

सीतामढ़ी: तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार और अहमदाबाद से शनिवार को सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. यहां 3,445 श्रमिकों का जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. 23 मई को सीतामढ़ी आने वाली तीन ट्रेनों में दो आनंद विहार और एक अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन शामिल है.

घर लौटे प्रवासी

कई जिलों के प्रवासी लौटे
आनंद विहार से आने वाली पहली ट्रेन में 844 प्रवासी सवार थे. सभी सीतामढ़ी जिले के अलग-अलग प्रखंडों के निवासी हैं. वहीं, आनंद विहार से चलकर सीतामढ़ी आने वाली दूसरी ट्रेन में 1,244 श्रमिक सवार थे, जिसमें सीतामढ़ी जिले के 156 श्रमिक शामिल हैं. तीसरी ट्रेन जो अहमदाबाद से चलकर सीतामढ़ी को आई है उसमें 1,357 श्रमिक सवार थे, जिसमें सीतामढ़ी जिले के 243 लोग शामिल थे.

स्टेशन पर मुस्तैद जिला प्रशासन की टीम

श्रमिकों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
इन ट्रेनों में बिहार के दूसरे जिले के भी प्रवासी थे, जिन्हें बसों के द्वारा उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए उन्हें मास्क, पानी की बोतल और खाना का पैकेट दिया गया. इसके बाद सभी यात्रियों के सामानों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद बस के जरिए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेज दिया गया.

बाहर से लौटे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

तीन और ट्रेनों का आगमन
स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को आनंद विहार और अहमदाबाद से तीन ट्रेनें सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची हैं, जिसमें 3,445 प्रवासी श्रमिक सवार होकर आए हैं. सभी को उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेजा गया है. इसके अलावा देर रात तक तीन और ट्रेनों का आगमन होगा, जिसमें अहमदाबाद, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शामिल है. इन तीनों ट्रेन के आगमन की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details