सीतामढ़ी: मंगलवार देर रात स्पेशल ट्रेन से गुजरात से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर सभी प्रशसनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी स्टेशन पर मेडिकल जांच की व्यवस्था
स्टेशन पर उतरते ही मेडिकल टीम लोगों की जांच करेगी. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को उनके संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है. गुजरात में फैले संक्रमण को देखते हुए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.
स्टेशन पर तैनात मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों के अलावा सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. कर्मियों और अधिकारियों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
गुजरात से सीतामढ़ी पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात से आ रहे लगभग 1200 यात्री
गुजरात से आ रही विशेष ट्रेन में लगभग 1200 यात्री होंगे, जिनमें 1075 यात्री सीतामढ़ी के होंगे. 84 पूर्वी चंपारण और शेष गोपालगंज के हैं. कुल 49 बसों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कुछ बसों को आरक्षित भी रखा गया है. इसके लिए पूरे स्टेशन परिसर में माइकिंग की व्यवस्था भी की गई है. एसडीआरएफ व विशेष पुलिस बल के जवानों को पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किया गया है.