सीतामढ़ीःबुधवार सुबह 1075 मजदूरों से भरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. जिले के वरीय अधिकारियों ने घर लौटे मजदूरों का स्वागत किया. यात्री बारी-बारी से ट्रेन से उतरे. स्टेशन पर उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया. स्वस्थ्य विभाग की टीम सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने में जुटी है. उसके बाद सभी को नाश्ता दिया जाएगा.
सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से घर लौटे 1075 प्रवासी मजदूर
श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची. स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इनके सामानों को भी सैनिटाइज किया गया. मजदूर गुजरात से लौटे हैं.
50 बसों की व्यवस्था
गुजरात से लौटे सभी मजदूर सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. सभी को बसों के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. इससे लिए स्टेशन पर 50 बसों की व्यवस्था की गई है. स्टेशन पर सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार खुद सभी चीजों पर नजर रख रहे हैं.
21 दिनों तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन
डीएम और एसपी लगातार माइकिंग कर कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में बता रहे हैं. सिविल सर्जन और डीएमओ के नेतृत्व में 12 मेडिकल टीम यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. सभी यात्रियों को 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.