बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लुधियाना से सीतामढ़ी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1163 लोगों की हुई घर वापसी - shramik special train reached sitamarhi

गुरुवार को लुधियाना से सीतामढ़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची. जिसमें 1163 प्रवासी अपने घर पहुंचे. स्टेशन पर ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर आगे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : May 21, 2020, 2:46 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को लुधियाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 1163 प्रवासियों की घर वापसी हुई है. प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें. सभी लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई.

स्पेशल ट्रेन से उतरते ही प्रवासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी थर्मल स्क्रानिंग कराई. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासियों को मास्क, पानी का बोतल और खाना मुहैया कराया गया. सभी यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज भी किया गया. इसके बाद सभी को बस से क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. बता दें कि 1163 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं.

लोगों की सुरक्षा में तत्पर कोरोना वॉरियर्स

1163 लोगों की हुई घर वापसी
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लुधियाना से सीतामढ़ी आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1163 श्रमिकों की घर वापसी हुई. सभी की स्टेशन पर ही थर्मल सक्रीनिंग की गई. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को खाना खिलाने के बाद ही उनके प्रखंड स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. जहां सभी लोगों को 21 दिन रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details