बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime : नशे में देवर ने भाभी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - सीतामढ़ी क्राइम न्यूज

सीतामढ़ी में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अनिल सिंह के छोटे बेटे ने नशे में धुत होकर अपनी भाभी को गोली मारी है. उनकी इलाज के दौरान मौत (Shot Dead In Sitamarhi) हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में देवर ने भाभी को मारी गोली
नशे में देवर ने भाभी को मारी गोली

By

Published : Jan 10, 2022, 9:52 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में नशे में धुत होकर प्रसिद्ध चिकित्सक के बेटे ने अपनी भाभी को गोली मारकर हत्या (Sitamarhi Crime News) कर दी. युवक ने गोली क्यों मारी अभी इसका पता नहीं चल सका है. मृत महिला के माता पिता ने चिकित्सक के निजी क्लीनिक में हंगामा किया और उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली, हालत नाजुक

सोमवार की शाम डॉक्टर अनिल सिंह के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई अभिषेक सिंह की पत्नी मेघा सिंह को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त चिकित्सक अनिल सिंह का बेटा आशु सिंह काफी नशे में था. गोली चलते ही फिजिकल गली में अफरातफरी की स्थिति बन गई. अनिल सिंह को भी वारदात की सूचना मिली तो वो जिला मुख्यालय से भागे भागे अपने निजी क्लीनिक में पहुंचे. इधर, जख्मी हालत में मेघा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नशे में देवर ने भाभी को मारी गोली

मेघा सिंह के माता-पिता ने अनिल सिंह के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. उन्होंने मेघा की सास और छोटे बेटे पर गोली मारे जाने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही मेसौल पुलिस ने आरोपी अंशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अंशु के शराब पीने की पुष्टि के लिए उसका मेडिकल भी करवाया. वारदात के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओपी सदर रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि गोली मारने के कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details