सीतामढ़ी: जिले में महावीरी पूजा को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी. 9 दिनों तक चलने वाली महावीरी झंडा और पूजा को लेकर मुख्यालय स्थित विश्वनाथपुर गांव से कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें 751 महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विश्वनाथपुर चौक स्थित पूजा स्थल तक पहुंची.
9 दिवसीय महावीरी झंडा का आयोजन
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी 9 दिवसीय महावीरी झंडा का आयोजन विश्वनाथपुर चौक पर किया जा रहा है. वहीं मेला आयोजन समिति की तरफ से इस बार भी आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है. मेले में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है. 27 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए 135 फीट की महावीरी झंडा का निर्माण कराया गया है. साथ ही 25 फीट ऊंची बजरंगबली समेत अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमाओं का भी निर्माण किया गया है. इस शोभायात्रा में रहा हाथी और घोड़े का प्रदर्शन सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही मेले में वृंदावन की रासलीला, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस की व्यवस्था की गई है.
महावीरी पूजा में निकाली गई शोभायात्रा महावीरी पूजा का आयोजन
- 9 दिवसीय महावीरी झंडा का विश्वनाथपुर चौक पर किया जा रहा आयोजन
- महावीरी पूजा में 751 महिलाओं और युवतियों ने निकाली कलश यात्रा
- 135 फीट का महावीरी झंडा का कराया गया है निर्माण
- शोभायात्रा में हाथी-घोड़े का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र