बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शिवहर और पूर्वी चंपारण के रास्ते सील - सीतामढ़ी की खबर

कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद शिवहर के कई इलाकों को डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर सील कर दिया गया है. लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी लगा दी गई है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Apr 23, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:04 AM IST

सीतामढ़ी:शिवहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीतामढ़ी जिले में भी हड़कंप मच गया. जब से लोगों को कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में पता चला है, लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. पूर्वी चंपारण की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने सीतामढ़ी और शिवहर की ओर जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर शिवहर से पूर्वी चंपारण जाने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया. जिला पुलिस लगातार पूर्वी चंपारण से लगी सीमाओं की निगरानी कर रहा है. इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहा है.

देश में कोरोना की स्थिति
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का खतरा लगतार बढ़ रहा है. सरकार ने कोरोना वायरस के के खतरे को देखते हुए पहले 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया था, लेकिन जब स्थिति काबू नहीं हुई तो सरकार ने इसे और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया था. इस समय देश में करीब 680 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 21 हजार लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. बिहार में भी करीब 143 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं अबतक दो लोगों की मौत चुकी है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details