बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, शिवहर-मोतिहारी और सीतामढ़ी मार्ग बंद - सीतामढ़ी रोड हुआ बंद

सीतामढ़ी में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां सीतामढ़ी-शिवहर से मोतिहारी जाने वाली सड़क बंद हो गई है. वहीं, नदियों के जलस्तर में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jul 11, 2020, 4:19 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जलस्तर बढ़ोतरी होने के कारण बांधों पर दबाब भी बन रहा है. हालांकि इसको लेकर पूर्व में जल संसाधन विभाग ने कई दावे भी किए. बावजूद इसके जल संसाधन विभाग के दावे धरातल पर खोखले नजर आ रहे हैं.

सीतामढ़ी से मोतिहारी जाने वाला मार्ग हुआ बंद
लगातार हो रही बारिश के कारण सीतामढ़ी से शिवहर होते हुए मोतिहारी जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का जहां खतरा मंडरा रहा है. वहीं, मोतिहारी को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह बंद हो गई. अब लोगों को आवागमन के लिए शिवहर से सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाढ़ की तैयारी को लेकर डीएम ने की थी बैठक
बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ कई बार बैठक की थी. वहीं, अभियंताओं ने यह भी दावा किया था कि बांध मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बावजूद इसके बांधों के ऊपर जलस्तर बढ़ने के बाद दबाब बन रहा है.

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट
बाढ़ की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बाढ़ को लेकर जिले के लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है. वहीं, डीएम ने बाढ़ की आपदा को लेकर जिले के अधिकारियों से अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details