बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः होली को लेकर शांति समिति की बैठक, हुड़दंग करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराना आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Mar 9, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 9:41 AM IST

सीतामढ़ीः जिले के डुमरा थाने में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डुमरा थाना क्षेत्र के मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसका नेतृत्व डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने किया. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की.

हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई
सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव ने कहा कि होली में शराब पीकर या अन्य कोई नशा करके हुड़दंग करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराना आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति पर हुड़दंग करने या किसी प्रकार की कोई शंका हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

पेश है रिपोर्ट

किए जा रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांतिपूर्ण तरीके से होली को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इस मौके पर प्रशासन की तरफ से अश्लील गाने और डीजे पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details