सीतामढ़ी: उत्तर बिहार में लेवी डॉन के नाम से मशहूर संतोष झा की हत्या कोर्ट परिसर में हुई थी. हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में ही हंगामा किया था. हत्या के 21 महीने बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त शकील अख्तर को डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक से गिरफ्तार किया है.
उत्तर बिहार के चर्चित लेवी डॉन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में हुई थी हत्या - संतोष झा का हत्यारा गिरफ्तार
सीतामढ़ी में संतोष झा के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें लेवी डॉन संतोष झा की हत्या कोर्ट परिसर में कर दी गई थी.
![उत्तर बिहार के चर्चित लेवी डॉन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में हुई थी हत्या sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7224373-96-7224373-1589629855501.jpg)
लेवी डॉन के नाम से मशहूर था संतोष झा
कुख्यात संतोष झा उत्तर बिहार में लेवी डॉन के नाम से मशहूर था. दरभंगा डबल इंजीनियर हत्याकांड सहित कई चर्चित हत्याकांड में भी संतोष झा का नाम आया था. संतोष लेवी के लिए ही अपने गुर्गों से हत्या को अंजाम दिलवाता था. 28 अगस्त 2018 को कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूनकर संतोष की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मौके पर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, अन्य अपराधी भागने में कामयाब हो गए थे.
मुकेश पाठक ने करवाई हत्या
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार 21 महीने से छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने हत्या के आरोपी शकील को कुमार चौक से गिरफ्तार किया. दरंभगा डबल इंजीनियर हत्याकांड में मिली रंगदारी के पैसों को लेकर मुकेश पाठक और संतोष राय की लड़ाई हुई थी. जिसको लेकर मुकेश पाठक ने संतोष की हत्या करवा दी थी.