सीतामढ़ी:सातवें चरण (7th Phase Polling) के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर जिले के परसोनी, सुरसंड और बैरगनिया प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान (vote) शुरू होते ही महिला और पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र (Polling Booth) पर देखने को मिल रही है. वहीं, मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच कर मतदान करने के लिए अंदर जाने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में होता रहा मतदान, उड़ती रही धारा 144 की धज्जियां
जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र (Indo-Nepal border area) बैरगनिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. दोनों देशों के अधिकारियों की सहमति से भारत-नेपाल की सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान भारत से नेपाल और नेपाल से भारत में कोई भी नहीं आ सकेंगे. मतदान पुलिस बल के देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा को सील कर दिया गया है.
बात दें कि मतदाता निर्भिक होकर अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के परसौनी, सुरसंड और बैरगनिया प्रखंड में 2 लाख पचास हजार 19 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बैरगनिया प्रखंड में 63 हजार 632 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, तो सुरसंड में एक लाख 27 हजार 707 मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. वहीं परसौनी प्रखंड में 58 हजार 679 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.