बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः समाहरणालय में बढ़ी सतर्कता, मास्क जरूरी, आने-जाने वालों से हो रही है पूछताछ - सीतामढ़ी समाहरणालय

सीतामढ़ी समारणालय में कोरोना को लेकर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लिहाजा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

समाहरणालय में बढ़ी सतर्कता
समाहरणालय में बढ़ी सतर्कता

By

Published : Apr 22, 2021, 7:57 PM IST

सीतामढ़ीःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाहरणालय में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बिना मास्क किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है साथ ही पूछताछ भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कोरोना महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद समाहरणालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेन गेट को सील कर दिया गया है. जरूरी काम को लेकर ही परिसर में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है. बिना मास्क के लोगों की समाहरणालय में नो एंट्री है. सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन के साथ काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: 1 करोड़ 23 लाख के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, SSB के जवानों ने दबोचा

500 के पार संक्रमण का आंकड़ा
बता दें कि जिले में अब तक कोरोना वायरस 504 लोग संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें या तो क्वरंटीन सेंटर में रखा गया है, या फिर होम आइसोलेशन में. जिला प्रशासन ने उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की प्रक्रिया तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details